Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : पीबीएम को मिलेंगे संसाधन, मेडिकल रिलीफ सोसायटी से स्वीकृतियां जारी...

बीकानेर : पीबीएम को मिलेंगे संसाधन, मेडिकल रिलीफ सोसायटी से स्वीकृतियां जारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com संभागीय आयुक्त एवं मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी पीबीएम अस्पताल के अध्यक्ष बी.एल.मेहरा ने कहा कि रोगियों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के माध्यम से आवश्यक संसाधन सुलभ कराए जाए। साथ ही राज्य सरकार की ओर से संचालित चिकित्सा से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ रोगियों को समय पर बिना परेशानी के मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उपलब्ध संसाधनों को रोगियों को लाभ मिले इसके लिए चिकित्सक संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

संभागीय आयुक्त मेहरा गुरूवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, पीबीएम चिकित्सालय की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सालय में विभिन्न विभागों के सुचारू संचालन के लिए प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से लगाए गए उच्च कुशल, कुशल, अर्द्ध कुशल व अकुशल कार्मिकों के कार्यों और उनकी उपस्थिति की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि इनकी उपस्थिति की जांच नियमित रूप से की जाए। अनुपस्थित पाए जाने पर प्लेसमेन्ट एजेन्सी पर जुर्माना लगाए, इनके मानदेय में कटौती की जाए। उन्होंने कहा कि प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से लगे कार्मिकों के कार्यों की नियमित समीक्षा और उनके कार्यों में सुधार के प्रयास की जाए।

आय बढ़ाने के प्रयास हो…

बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने पीबीएम अस्पताल की आय बढ़ाने के लिए स्थाई सोर्स विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीबीएम चिकित्सालय की जमीन पर दुकानें बनाकर, आय में वृद्धि की जा सकती है। अस्पताल प्रशासन इसके प्रस्ताव तैयार करें कि किस जगह पर दुकानों का निर्माण कराया जा सकता है। उन्होंने आरयूआईडीपी के तीसर चरण के लागू होने से पहले चिकित्सालय में कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीबीएम चिकित्सालय में सरस डेयरी बूथ स्थापित करने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए और कहा कि प्राप्त प्रस्तावों को डेयरी को भेजे जाएंगे और लॉटरी के माध्यम से सरस डेयरी बूथ का आवंटन करवाया जायेगा।

बैठक में यह हुए निर्णय…

बैठक के दौरान ब्लड बैंक में स्थापित एपरिसिस मशीन के लिए रिजेन्ट व अन्य कन्ज्यूमेबल की आपूर्ति के लिए 30 लाख रूपए की, बायोकेमेस्ट्री विभाग में स्थापित इम्यूनोलाइजर के लिए रिजेन्ट व अन्य कन्ज्यूमेबल की आपूर्ति के लिए 1 करोड़ रुपए की, ब्लड बैंक की ओर से आयोजित होने वाले शिविरों में चिकित्सीय दल को आने-जाने वाले के लिए 16 सीटर ए.सी.वाहन किराए पर तथा जीएनएम टीसी स्कूल के विद्यार्थियों को भ्रमण के लिए 50 सीटर वाहन किराए पर लेने तथा चिकित्सालय के साजो सामान को चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में पहुंचाने के लिए लोडिंग वाहन किराए पर लिए जाने के लिए 25 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। समिति के सदस्य त्रिलोकी कल्ला ने वर्तमान में चल रहे ई-रिक्सा के अलावा दो ई-रिक्सा और स्वीकृत किए जाने का सुझाव दिया, जिसके प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए गए।

चिकित्सालय के डब्ल्यू कॉटेज में दो सामान्य श्रेणी के कॉटेज को वातानुकूलित करने के प्रस्ताव पर जिला कलक्टर ने मेहता ने कहा कि इस कार्य को दानदाताओं के सहयोग से करवाया जाए। दानदाता नहीं मिलने पर इस कार्य को सोसायटी द्वारा करवाया जा सकता हैं। इन्डोर मरीजों को भर्ती पंजीकरण का जो कि वर्तमान में 20 रुपए शुल्क है, उसे जोधपुर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय के समकक्ष रखा जाए। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का पैकेज रोगियों को पूरा मिले, इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। यह कमेटी चिकित्सालय में दवा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में बाजार से दवा क्रय करने पर सुझाव देगी। इसके अलावा बायोप्सी की मौजूदा दर 50 रुपए से बढ़ाकर 100 रूपए करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सदस्य सचिव राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, पीबीएम अस्पताल एवं अधीक्षक डॉ.परमेन्द्र सिरोही ने गत् बैठक में हुए निर्णयों की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया पूर्व में दिए गए निर्देशों की पूरी पालना कर दी गई है।

इस अवसर पर प्राचार्य एवं नियंत्रक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ. मुकेश आर्य, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एल.ए.गौरी, अतिरिक्त प्राचार्य द्वितीय वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष दंत रोग विभाग डॉ. रंजन माथुर, विभागाध्यक्ष ब्लॅड बैंक डॉ.देवराज आर्य, डॉ.देवेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.पी.डी.तंवर, उपाधीक्षक पीबीएम डॉ. के.के.मिश्रा, सदस्य त्रिलोकीे कल्ला, नवरतन सिंघवी, विधि सलाहकार ओम भादाणी, वरिष्ठ लेखाधिकारी चतुर्भुज राजपुरोहित, विधि अधिकारी अब्दुल रहमान पंवार सहित अधिकारी शमिल हुए।

बीकानेर : हर घर पर लहराएगा तिंरगा, आजादी का अमृत महोत्सव…

बीकानेर Abhayindia.com आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। होने वाले विभिन्न गतिविधियों में आमजन एवं महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने एवं भारत के राष्ट्र गान प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हर घर झंडा तहत जिले में प्रत्येक घर, भवन पर राष्ट्र एवं झंडारोहण के निर्धारित नियमों एवं आचरण का पालन करते हुए झंडारोहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर डॉ.करणी सिंह स्टेडयम में आमजन, महिलाओं, विद्यार्थियों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों व अन्य संगठनों को आमंत्रित किया गया है।

बीकानेर : स्वतंत्रता दिवस समारोह का महाअभ्यास शुक्रवार को…

बीकानेरAbhayindia.com स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह डॉ.करणी सिंह स्टेडयम में 15 अगस्त को गरिमामय एवं परम्परागत रूप से मनाया जाएगा। समारोह को लेकर जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों की ओर से तैयारियां की जा रही है।

जिला स्तरीय समारोह को लेकर शुक्रवार को डॉ.करणी सिंह स्टेडयम में विभिन्न कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। आजादी के पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अंतिम महाअभ्यास सुबह 8 बजे आयोजित होगा।

बीकानेर : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, पूर्वाभ्यास में दमखम लगा रहे बच्चे…

बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाठ के समारोह को लेकर डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बार स्काउट से जुड़े बच्चे पूर्वाभ्यास में पसीना बहा रहे हैं।

स्कूल बंद होने के कारण स्काउट से जुड़े करीब 50 बच्चे शारीरिक शिक्षकों के सान्निध्य में भारतीय और पीटी का अभ्यास कर रहे हैं। बच्चे पूर मनोयोग से इसमें जुटे हैं, ताकि समरोह के दिन समान लय-ताल में अपना उम्दा प्रदर्शन कर सके। करणी सिंह स्टेडियम में बीते करीब एक पखवाड़े से यह पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।

बीकानेर : स्वदेशी कानून लागू हो, लोग संसद में बोले वक्ता

बीकानेर Abhayindia.com स्वदेशी कानून सोसायटी की ओर से लोग संसद का आयोजन शुक्रवार को किसान भवन में किया गया। इस दौरान खुली चर्चा में सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप जाखड़ सहित अन्य वक्ताओं ने अंग्रेजी उपनिवेशी कानूनों की बजाय स्वदेशी कानून लागू करने की मांग को लेकर मंथन किया। पूर्व आईपीएस दिलीप जाखड़ ने कहा की आजादी के इतने साल बाद भी भारत में अंगेजों के बनाए कानूनों का उपयोग किया जा रहा है ऐसे में सोसायटी अंग्रेजो के कानून के स्थान पर स्वदेशी कानून लागू करवाने का प्रयास कर रही है। सिविल प्रक्रिया कानून 1908 की तर्ज पर तीनों खेती मंडी कानून बनाए गए है। सोसाइटी ने इन काले कानूनों की वजह सुनहरे कानूनों का मसौदा सरकार को पेश किया है।

बीकानेर : इस एक्ट के तहत नए उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया होगी आसान

बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार की ओर से नवीन उद्योग की सरल स्थापना, उनके समुचित संचालन व विकास के लिए उद्यमों को प्रारंभिक वर्षों में राज्य के विभिन्न एक्ट के तहत दी जाने वाली स्वीकृतियों एवं संबंधित निरीक्षणों से मुक्त करने के लिए राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ऑर्डिनेंस 2019 अधिसूचित किया गया है।

जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इसकी वेबसाइट राज उद्योग मित्रा डॉट जीओवी डॉट इन हैं। इस अध्यादेश के प्रावधानों के अनुसार उद्यमी निर्धारित प्रारूप में उद्यम स्थापना करने का आशय नोडल एजेंसी (बीआईपी) को प्रस्तुत करेगा और नोडल एजेंसी द्वारा प्राप्ति का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

यह पावती प्राप्त करने के 3 वर्ष की समाप्ति के पश्चात 6 माह में आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त करनी होगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर अध्यादेश, संबंधित नियम एवं समस्त जानकारी उपलब्ध हैं।

बीकानेर : ताकि नहीं हो कोई अनहोनी, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ मुस्तैद, सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट…

बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए जा रहे हैं। किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल ऑपरेशन अलर्ट शुरू कर दिया है। वहीं रेलवे सुरक्षा बल ने भी चौकसी बढ़ा दी है।

बीकानेर स्टेशन पर ट्रेन में सामान खंगालते जवान।

मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त केडी पटेल के नेतृत्व में बीकानेर मंडल के स्टेशनो पर आरपीएफ के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात है। स्टेशनों पर आने-जाने वाली ट्रेनों में डॉग स्क्वायर्ड से जांच की जा रही है। आरपीएफ थाने में स्थापित नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जा रही है। थाना प्रभारी विनोद जांगड़े के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रेनों व स्टेशन पर जांच की गई।

बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रो में किसी तरह आशंका को देखते हुए भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट शुरू हो गया। हर डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बल के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने 15 अगस्त पर आतंकी घुसपैठ और हमले की आशंका जताई है। उसे देखते हुए शहर से सरहद तक कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।

बीएसएफ के अधिकारियों ने बॉर्डर पर डेरा डाल दिया है। ऑपरेशन अलर्ट 17 अगस्त तक चलाया जाएगा। बीकानेर सेक्टर में बज्जू से लेकर अनूपगढ़ तक बीएसएफ की तीन बटालियन तैनात हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular