बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर संसदीय सीट लोकसभा चुनाव के लिहाज से संभाग की सबसे हॉट सीट बन गई है। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के विरोध की आग से निकल रही लपटें बुझने का नाम नहीं ले रही। हाल में भाजपा से नाता तोडऩे वाले दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी मुखर होकर भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का विरोध कर रहे हैं। वे अपने समर्थकों व आम-अवाम से भाजपा के पक्ष में किसी सूरत में वोट नहीं करने की अपील भी कर रहे हैं।
इस बीच भाटी समर्थक भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को विरोध करने के लिए उनके कार्यक्रमों तक पहुंचने लगे हैं। बीते दस दिनों में ऐसे पांच मौके आ चुके हैं, जब भाटी समर्थकों ने काले झंडे दिखाकर अर्जुनराम मेघवाल के मुर्दाबाद के नारे उन्हीं के कार्यक्रमों में जाकर लगाए। इन घटनाओं के मद्देनजर ही भाजपा प्रत्याशी मेघवाल ने अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी मांगे हैं। इस बीच खबर यह है कि मेघवाल समर्थकों ने भी अब तय किया है कि यदि उनके प्रत्याशी के मान-सम्मान की बात यदि कहीं आती है तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब भी देंगे।
आपको बता दें कि भाटी और मेघवाल में दूरियां एक दशक से बनी हुई है। भाटी ने विधानसभा चुनाव में मेघवाल पर पार्टी विरोधी गतिविधियां संचालित करने के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के साथ ही भाटी ने अर्जुनराम मेघवाल का टिकट काटने के लिए पार्टी के समक्ष मांग रखी थी, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर मेघवाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट थमा दिया। इस बीच ही भाटी ने भी भाजपा से दूसरी बार किनारा करने का ऐलान करते हुए इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद से भाटी और मेघवाल की ‘राजनीतिक उठापटक’ अब भी जारी है।
अर्जुनराम मेघवाल को सुरक्षा मुहैया कराने के मामले में एसपी का बड़ा बयान…