बीकानेर abhayindia.com लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए मतगणना गुरूवार प्रातः 8 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रारम्भ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बुधवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर समस्त तैयारियों का जायजा लिया। गौतम ने बताया कि मतगणना के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से गणना प्रक्रिया संपादित की जाएगी। ईवीएम सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में रखी हुई है। सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम अभ्यर्थियों व उनके अभिकर्ताओं के समक्ष खोले जाएंगे। इसके बाद पोस्टल बैलेट की गणना होगी। सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना का कार्य किया जाएगा।
इसके बाद ईटीपीबीएस के जरिए सेवा नियोजित मतदाताओं से प्राप्त मतपत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम की गणना प्रारम्भ होगी। मतगणना हॉल में सभी गणना टेबलों पर पूर्व का राउण्ड पूर्ण होने पर ही अगला राउण्ड प्रारम्भ किया जाएगा। टेबल वाइज परिणाम मतगणना स्थल पर लगाए गए बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। मतगणना की राउण्ड वाइज सूचना जेनेसिस एवं राज इलेक्शन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 6 मई को हुए मतदान में 59.24 प्रतिशत मतदाताओं ने मत प्रयोग किया।
गौतम ने बताया कि रेण्डम तरीके से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की 5 ईवीएम व वीवीपैट पर्चियों को मिलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धारा 144 के तहत बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के विजय जुलूस आदि पर प्रतिबंध रहेगा। हथियार लेकर व उद्वेलित करने वाले भाषण, भाषा का प्रयोग करना भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। बिना फ्रिस्किंग, प्रवेश पास के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
मतगणना में नियोजित होने वाले कार्मिक सुबह 6 बजे पास के साथ अपनी उपस्थिति मतगणना स्थल पर देंगे। कार्मिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश कर सकेंगे।
मीडिया सेंटर में मिलेगा प्रेस प्रतिनिधियों को प्रवेश
गौतम ने मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर का अवलोकन किया तथा बताया कि मीडिया सेंटर में टेलीफोन व डाटा कम्यूनिकेशन नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए मीडिया कर्मियों को पास जारी कर दिए गए है।
जीत से पहले ही जश्न की तैयारी, मोदी के दीवाने ने बनाए 51 किलो के लड्डू, कल बांटेंगे
बीकानेर संसदीय सीट : मतगणना 23 मई को, तैयारियां पूर्ण, 14 टेबल पर ऐसे होगी गिनती…