बीकानेर abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना का दौर शुरू हो गया है। बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल करीब बीस हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां की आठ विधानसभा सीटों में से सात में अर्जुनराम मेघवाल कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल से आगे चल रहे हैं, जबकि एक मात्र कोलायत से कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
राजस्थान के शुरूआती रुझानों में भाजपा को भारी बढत मिलती दिखाई दे रही है। झुंझुनूं और जोधपुर के अलावा अन्य सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार व जोधपुर से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आगे चल रहे हैं। इधर, कई सीटों पर भारी उलटफेर सामने आया है। अमेठी से राहुल गांधी पीछे चल रही हैं। रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रही है। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे है। कांग्रेस की प्रिया दत्त पीछे चल रही है।
राजस्थान में इन सीटों पर मुकाबला-
सीट कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी
जयपुर ग्रामीण कृष्णा पूनिया राज्यवर्धन सिंह राठौड़
बीकानेर मदन गोपाल मेघवाल अर्जुन राम मेघवाल
श्रीगंगानगर भरतराम निहालचंद
झालावाड़ प्रमोद शर्मा दुष्यंत सिंह
भीलवाड़ा रामपाल शर्मा सुभाष चंद्रा
राजसमंद देवकी नंदन दीया कुमारी
चूरू रफीक मंडेलिया राहुल कस्वां
अलवर भंवर जितेंद्र सिंह बाबा बालकनाथ
बांसवाड़ा ताराचंद भगौरा कनकमल कटावा
अजमेर रिज्जू भागीरथ चौधरी
झुंझुनू श्रवण कुमार नरेंद्र खींचड
सीकर सुभाष महरिया सुमेधानंद सरस्वती
जयपुर ज्योति खंडेलवाल रामचरण बोहरा
टोंक -सवाईमाधोपुर नमोनारायण मीणा सुखबीर सिंह
पाली बद्री जाखड़ पी.पी. चौधरी
जोधपुर वैभव गहलोत गजेंद्र सिंह शेखावत
जालोर रतन देवासी देवजी पटेल
उदयपुर रघुवीर मीणा अर्जुनलाल मीणा
चित्तौड़गढ़ गोपाल सिंह इड़वा चंद्रप्रकाश जोशी
कोटा-बूंदी रामनारायण मीणा ओम बिड़ला
दौसा सविता मीणा जसकौर मीणा
करौली-धौलपुर संजय कुमार जाटव मनोज राजौरिया
भरतपुर अभिजीत जाटव रंजीता कोली
नागौर ज्योति मिर्धा हनुमान बेनिवाल (आरएलपी से गठबंधन)
बाड़मेर मानवेंद्र सिंह कैलाश चौधरी
ये था एग्जिट पोल का अनुमान-
राजस्थान : कुल 25 सीटें भाजपा कांग्रेस
न्यूज 18-आईपीएसओएस 22-23 2-3
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 25 0
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट 24 1
न्यूज नेशन 21-23 2-4
रिपब्लिक-सी वोटर 23-25 0-2
एबीपी 19 6
इंडिया टुडे-एक्सिस 23-25 1-3
2014 के नतीजे 25 0