Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : गौवंश की करंट से मौत पर लोगों में आक्रोश, बजरंग दल...

बीकानेर : गौवंश की करंट से मौत पर लोगों में आक्रोश, बजरंग दल ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बागड़ी मोहल्ला हनुमान मंदिर गोगागेट बीकानेर के पास विधुत पोल में करंट प्रभावित होने के कारण शुक्रवार सुबह एक नंदी (सांड) की मृत्यु हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोग इकट्ठे हो गए व तुरंत बिजली कम्पनी के कर्मचारी को फोन किया। इस पर बिजली कम्पनी के कर्मचारियों ने तुरंत बिजली काटी नहीं और आने मे भी देरी की, इस बीच इसी क्षेत्र में थोड़ी दूर पर एक गाय की भी करंट से मृत्यु हो गई, जिससे लोग आक्रोशित हो गए।

इसकी सूचना पर बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और बिजली कम्पनी के कर्मचारी से फ़ोन पर बात कर तुरन्त मौके पर बुलाया और फॉल्ट को सही करवाया व उपमहापौर राजेंद्र पंवार को फोन कर गर्भवती गाय व नंदी को तत्काल वहाँ से उठवाया।

बीकानेरी होली : बड़ी दिलचस्‍प है दो जातियों के बीच “पानी के खेल” की ये कहानी…

इसके बाद बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में शाम को चार बजे बिजली कम्पनी के उच्चाधिकारियों से उनके पवनपुरी स्थित कार्यालय मे विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कार्यशैली में सुधार के लिए मांगों का ज्ञापन सौंपा। बिजली कम्पनी के उच्चाधिकारियों ने सभी मांगों को मानते हुए जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

केंद्रीय मंत्री शेखावत व मेघवाल कल बीकानेर में

ये रखी मांगें…

  1. सभी ट्रांसफार्मर की फैंसिंग बारिश के मौसम से पहले करें
  2. जहाँ बिजली के खंभों मे फॉल्ट है उन्हें तुरंत चेक करके ठीक करवाएं
  3. जहाँ भी ट्रांसफार्मर की फैंसिंग हो वहाँ JEN व AEN के नाम, पदनाम व नम्बर अंकित हो जिससे आपात स्थिति मे जनता उनसे सीधा संपर्क कर सकें
  4. जब भी कभी ऐसी स्थिति हो जिसमें गौवंश या जनहानि हो तो संबंधित एरिया के AEN व JEN सूचना मिलते ही तुरन्त पहुँचे
  5. लोकल हैल्पलाइन नंबर होने चाहिये।

बीकानेर : …. तो इसलिए हुए इन दुकानों के लाइसेंस निलम्बित

प्रतिनिधि मंडल में विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष अशोक परिहार, प्रान्त मीडिया प्रभारी चेतन सिंह पंवार, बजरंग दल महानगर सहसंयोजक योगेश जांगिड़, महानगर गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण उपाध्याय व बजरंग दल के महेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, मनमोहन सिंह आदि शामिल थे।

हॉट इश्‍यू : बीकानेर जेल में आखिर कब तक चलेगा ये “खेल….”

बीकानेरी होली : सुरक्षा के लिहाज से सिस्‍टम ने भी कस ली है कमर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular