Thursday, May 16, 2024
Hometrendingविधायक गोदारा ने कहा- कांग्रेस के आते ही बंद हो गया सड़क...

विधायक गोदारा ने कहा- कांग्रेस के आते ही बंद हो गया सड़क और हाइवे का काम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़कें और मेगा हाईवे के बारे में सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया।

विधायक गोदारा ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार को आए हुए सवा साल हो गया पर राजस्थान में आमजन को उम्मीद थी कि युवा उपमुख्यमंत्री जिनके नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार आई है वह ग्रामीण विकास व सड़कों में राजस्थान को जिस तरह पूर्व की भाजपा सरकार ने राजस्थान में कार्य कराए, उसी तरह पायलट साहब राजस्थान को नई ऊंचाइयों को लेकर जाएंगे, लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं रहा है।

बीकानेर : गौवंश की करंट से मौत पर लोगों में आक्रोश, बजरंग दल ने…

हमारे भाजपा सरकार के पिछले 5 वर्षों में न सिर्फ लूनकरणसर बल्कि संपूर्ण राजस्थान में सड़कों में ऐतिहासिक कार्य कराए गए। जैसे मेरे क्षेत्र में लूणकरणसर से कालू से सरदारशहर मेगा हाईवे 76 किलोमीटर 113 करोड़ की लागत से शानदार बनाया गया जिसमें आमजन को गौरव की अनुभूति होती है। दूसरा लूणकरणसर के कालू से डूंगरगढ़ से बीदासर वह भी मेगा हाईवे मंजूर किया उसका टेंडर भी लगा, लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही वह भी सड़क नहीं बनी, कहीं भी उसका कार्य नहीं हुआ।

बीकानेरी होली : बड़ी दिलचस्‍प है दो जातियों के बीच “पानी के खेल” की ये कहानी…

विधायक गोदारा ने कहा कि अब आप सरकार में हो तो जिस तरह भाजपा सरकार के ने यह मेगा हाईवे बनाएं, आप भी बीकानेर से सागर से गाढवाला से नापासर से सिंथल होते हुए मूंडसर से सूरतसिंहपुरा से कुचोर से जसरासर तक मेगा हाईवे स्वीकृत कराकर काम कराएं। एक मेगा हाईवे की तो हम आपसे भी उम्मीद रखते हैं। यह सड़क बीकानेर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी, जिससे पूरे बीकानेर जिले के गांव लाभान्वित होंगे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत व मेघवाल कल बीकानेर में

विधायक गोदारा ने मंत्री को अवगत करवाते हुए कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के कालू से श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर मेगा हाईवे भाजपा सरकार में स्वीकृत होकर टेंडर भी लग गया था, उसका कार्य तुरंत शुरू करवा कर आमजन को राहत प्रदान करें। विधायक गोदारा ने सदन में कहा कि पिछले कार्यकाल में लूणकरणसर की 80 प्रतिशत सड़कों का नवीनीकरण कार्य करा दिया था।

बीकानेर : …. तो इसलिए हुए इन दुकानों के लाइसेंस निलम्बित

हॉट इश्‍यू : बीकानेर जेल में आखिर कब तक चलेगा ये “खेल….”

बीकानेरी होली : सुरक्षा के लिहाज से सिस्‍टम ने भी कस ली है कमर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular