








बीकानेर Abhayindia.com श्री ओसवाल डागा महासंघ ने कोरोना काल की विपरीत स्थितियों को देखते हुए ‘कोई भूखा न सोए’ व्यवस्था शुरू करने की योजना बनाई है।
महासंघ के महामंत्री सुरेन्द्र कुमार डागा ने समाज के लोगों से आह्वन किया है कि कोई भी ऐसा (डागा परिवार) जिसको इस कोरोना काल में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा हो।
इस योजना के तहत आप उन परिवारों का परिचय समाजिक बंधु महासंघ तक भिजवा सकते हैं। ताकि उन परिवारों तक किसी भी माध्यम से कुछ मदद पहुंचा सके। श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ एक सेतु का काम करेगी। इस योजना में यदि सजातिय बंधु, सदस्य अपनी सहभागिता निभा सकते हैं।





