








बीकानेर Abhayindia.com तीन साल से गुमशुदा बीकानेर एसीएम फास्ट ट्रेक के कर्मचारी बालकिशन ओझा (52) का अभी तक कहीं अता–पता नहीं चल सका है। अब बालकिशन के पुत्र रविशंकर ओझा निवासी बारह गुवाड चौक की ओर से बालकिशन ओझा की तलाश करने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि बालकिशन ओझा 12 दिसम्बर 2018 को दोपहर करीब 12 बजे कार्यालय से निकले थे, उसके बाद से अपने घर नहीं पहुंचे। सदर पुलिस थाने में इनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज है।





