Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर : शिकायतों का निस्तारण नहीं करवाने वाले अधिकारियों को मिलेगा नोटिस...

बीकानेर : शिकायतों का निस्तारण नहीं करवाने वाले अधिकारियों को मिलेगा नोटिस – ए.एच.गौरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण करे। कोई भी प्रकरण पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। गौरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयाजित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थेक।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग संपर्क पोर्टल को नियमित रूप चैक कर, अपने विभाग से संबंधित शिकायतों पर समय रहते निर्णय लेते हुए परिवादी को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें उच्च स्तर पर निर्णित होनी है, उन्हें अनावश्यक रूप से रोके नहीं। संबंधित अधिकारी को प्रकरण को समय रहते भिजवाया जाए। उन्होंने अधिकारी शिकायतों को रोके रखेगा, उन्हें नोटिस दिया जायेगा। उन्होंने काॅलेज शिक्षा से संबंधित प्रकरणों प्रगति को नाकाफी बताया और निर्देश दिए जिन विद्यार्थियों ने पीटीईटी की राशि का रिफण्ड मांगा है, राशि लौटाई जाए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पैंशन, पालनहार सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के अधिकारी पालनहार के पात्र बच्चों का चयन करवाते हुए, उन्हें योजना से जोडे़। साथ ही पालनहार बच्चे की आधार कार्ड की सीडिंग करवाए। उन्होंने निर्देश दिए जिन क्षेत्रों में आधार कार्ड नहीं बन रहे, उनमें आधार कार्ड शिविर लगवाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाए। बैठक में कृषि, पशुपालन,श्रम विभाग की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सवीना बिशनोई, उपनिदेशक कृषि जगदीश पूनिया, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular