Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : पुलिस के गिरफ्त से दूर अपराधी, शराब कारोबारियों में नाराजगी

बीकानेर : पुलिस के गिरफ्त से दूर अपराधी, शराब कारोबारियों में नाराजगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी के हेमू सर्किल पर अंग्रेजी शराब ठेके में हुई डकैती और आगजनी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए अपराधी आज चार दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढे है। अपराधियों की धरपकड़ के लिये सीओ सदर पवन सिंह भदौरिया और सीआई व्यास कॉलोनी गोविन्द सिंह चारण की अगुवाई में पुलिस की विशेष टीमें लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

इधर सोमवार को शराब दुकानों के अनुज्ञाधारियों के शिष्टमंडल ने रैंज पुलिस महानिरीक्षक जोश मोहन के समक्ष पेश होकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की  गुहार लगाई। प्रतिनिधि मंडल में शामिल तरूण यादव ने आईजी जोश मोहन को अवगत कराया कि सरेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हुए अपराधियों की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं होने से शराब कारोबारियों में नाराजगी की लहर व्याप्त है।

बीकानेर : निजी बस ऑपरेटर्स ने किया RTO कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन, उग्र आंदोलन…

उन्होने आईजी को बताया कि आरोपी संगीन प्रवृति के अपराधी है,जो पिछले लंबे अर्से से जयनारायण व्यास कॉलोनी में दुकानदारों, कारोबारियों और व्यवसायियों के लिये खौफ का पर्याय बने हुए है, तमाम अपराधी पहले भी कई वारदातों में लिप्त रहे है। आईजी ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया है कि पुलिस की विशेष टीमें लगातार अपराधियों की तलाश कर रही है,जल्द ही उन्हे सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।

बीकानेर में शराब की दुकान के विरोध में उतरी भाजपा

जानकारी में रहे कि बीते शुक्रवार की अपरान्ह जय नारायण व्यास कॉलोनी के हेमू सर्किल पर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर भी नामी अपराधी भवानी सिंह उर्फ हड्डी, अजय सिंह सोंलकी, दीपेन्द्र सिंह काली पहाड़ी उर्फ दीपू, विक्रम सिंह सांगलपुरा, प्रमोद सिंह शेखावत, गौरव सिंह, राजवीर सिंह उर्फ राजू ने सामुहिक रूप से दावा बोल दिया,सेल्समेन पर फायरिंग कर 1.45 लाख नगदी लूटने के बाद ठेके में आग लगा गये। इससे छह दिन पहले भी अपराधियों ने घड़सीसर स्थित शराब की दुकान में लूट का प्रयास किया, अभी तीन दिन पहले अपराधियों की गैंग जामसर के मालासर में शराब ठेके से एक लाख रूपये और शराब-बीयर की पेटिया लूट ले गये।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular