








बीकानेर abhayindia.com सालाना लक्ष्यों की पूर्ति नहीं होने से परिवहन विभाग अधिकारियों को रोड पर उतरना पड़ रहा है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के मद्देनजर विभाग ने विशेष अभियान संचालित किया है। इसके तहत बकाया वसूली के लिए वाहनों की धरपकड़ की जा रही है।
जिले से लगते हाइवे पर विभिन्न जगह प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जहां उडऩदस्ते कार्रवाई कर रहे हैं। समय पर टैक्स जमा नहीं करवाने वाले वाहनों की धरपकड़ कर वसूली की जा रही है। हालांकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में गिने-चुने दिन ही बाकी है, लेकिन इस माह का निर्धारित लक्ष्य भी अभी पूरा नहीं हो पाया है।
बीकानेर में नकली देशी घी बन भी रहा है और बिकी भी रहा है
ऐसे में अधिकारियों की चिंता बढऩा लाजिमी है। वैसे अधिकारी मानते हैं कि तय समय तक शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति कर ली जाएगी। इसके लिए बगैर टैक्स अदा किए दौड़ रहे वाहनों की सूची भी उडऩदस्तों को थमाई गई है। अधिकारी बताते हैं कि बीकनेर जिला परिवहन कार्यालय का सालाना लक्ष्य करीब 116 करोड़ रुपए है। इसकी वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत ही मार्च माह का लक्ष्य लगभग बीस करोड़ रुपए निर्धारित कर रखा है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। टैक्स जमा कराए बगैर रोड पर दौड़ रहे वाहनों को पकड़ कर वसूली की जा रही है।
बीकानेर बीडीओ को मिला धमकी भरा पत्र, पढ़ें पूरी ख़बर





