








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कार्यरत प्रबंधकीय संविदा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
संविदा कर्मियों ने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि संविदा कर्मियों को जल्द नियमित किया जाएगा साथ ही उनमें विथ वेतन विसंगतियों को लेकर भी चली आ रही समस्याओं को समाधान करने का वादा किया था परंतु आज तक एनयूएचएम प्रबंध के कार्मिक पब्लिक हेल्थ मैनेजर व अकाउंटेंट कम जो कि कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन कोरोनावरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं।
जिनका मानदेय 8000 से लेकर रुपए 10000 रुपए तक का है, इतने कम वेतन में घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है जिसके चलते एनयूएचएम संविदा कर्मियों का मनोबल टूट चुका है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन देकर संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में उचित समाधान करने की मांग की है।





