बीकानेर Abhayindia.com भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र की ओर से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है। अब एनआरसीसी में भ्रमण के लिए इच्छुक पर्यटक केन्द्र की वेेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे।
केन्द्र निदेशक डॉ. आर्तबन्धु साहू ने कहा कि एनआरसीसी में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की ओर से इस ऑनलाइन बुकिंग (भुगतान) सुविधा को शुरू किया गया है। अब इच्छुक पर्यटक एनआरसीसी की पर्यटन गतिविधियों का आनंद लेने के लिए अपनी सुविधानुसार कार्यक्रम सुनिश्चित कर घर बैठे टिकट बुकिंग करवा सकते हैं।
डॉ.साहू ने केन्द्र की मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि डिजीटल पेमेंट के बढ़ते चलन, इसके लिए भारत सरकार की ओर से डिजीटल ट्रांजेक्शन की पहल को ध्यान में रखते हुए केन्द्र ने इस सुविधा को शुरू किया है। इससे भुगतान आदि कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने में मदद मिलेगी। केन्द्र को किए जाने वाले अन्य भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकेंगे।
केन्द्र निदेशक ने संस्थान की पर्यटन सुविधाओं एवं इसके महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि ऊंट अनुसंधान केन्द्र पर्यटकों के लिए मुख्य रूप से आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। यहां आने वाले सैलानियों की सबसे प्रबल उत्कंठा केन्द्र में भ्रमण की होती है जो कि न केवल केन्द्र बल्कि नगर के लिए भी गौरव की बात है। केन्द्र द्वारा विकसित नूतन परिसर, मिल्क पार्लर, डेयरी, उष्ट्र सफारी आदि निश्चित रूप से दर्शनीय है। यह मनोरम वातावरण न केवल पर्यटकों अपितु आम आदमी का भी बरबस ही संस्थान की ओर ध्यान खींचता है। उन्होंने आशा जताई कि इस ऑनलाइन सुविधा से पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक बढ़ावा मिलने में मदद मिलेगी।
टोक्यो ओलंपिक : रवि ने किया भारत के लिए चौथा पदक पक्का, नीरज और पूनिया भी
खेल डेस्क। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बुधवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय पहलवान रवि दहिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। दहिया ने 57 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को हराया। इसके साथ ही रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए चौथा मेडल पक्का कर लिया है। अब वे फाइनल में गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेंगे। वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में पहली बार गोल्ड जीतने का सपना दुनिया की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में 2-1 से जीत के साथ तोड़ दिया। भारत के पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है जिसके लिये शुक्रवार को उसका सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा। भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। भारतीय पहलवान दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अमेरिका के 2018 विश्व चैम्पियन डेविड मौरिस टेलर से एकतरफा मुकाबले में हार गए। हालांकि, पूनिया के पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। मेडल की बड़ी उम्मीद माने जा रहे नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर के साथ 83.50 मीटर का क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल कर लिया। आपकों बता दें कि नीरज ने 2018 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। तब उन्होंने 88.06 मीटर दूर भाला फेंका था।