बीकानेर abhayindia.com अब देर से कार्यालय पहुंचने और बिना सूचना के सीट पर नहीं मिलने वाले अधिकारी कार्मिकों की अब खैर नहीं है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देश पर इस सम्बंध में औचक निरीक्षण के लिए टीम गठित की गई है।
इस टीम ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के मुख्य और अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 83 अधिकारी और कार्मिक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। टीम ने अधिशाषी अभियंता पीएचईडी, पंचायत समिति, कार्यालय आयुक्त उपनिवेशन अधिकारी, सहकारिता विभाग, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग, अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग का निरीक्षण कर उपस्थित की जांच की और जिला कलक्टर को रिपोर्ट सौंपी। जिला कलक्टर ने बताया कि टीम द्वारा इस तरह के औचक निरीक्षण किए जाएं और नियमित रूप से रिपोर्ट भेजी जाए। उन्होंने ने कहा कि अनुपस्थित मिले अधिकारी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लिया जायेगा।