Saturday, April 19, 2025
Hometrendingबीकानेर : नहीं रहे कोई प्यासा, टैंकरों से कर रहे जलापूर्ति...

बीकानेर : नहीं रहे कोई प्यासा, टैंकरों से कर रहे जलापूर्ति…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भीषण गर्मी के इस दौर में कोई प्यासा नहीं रहे इसी उद्देश्य से बालचंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट व माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से शहर मेें टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

ट्रस्ट के जुगल राठी ने बताया कि गत 25 दिनों में 600 से अधिक पानी टैंकरों से जलापूर्ति कई स्थानों, गायों के लिए पानी की कुंडियों मेें भी पानी भराया गया। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष विमल चांडक ने बताया कि पानी टैंकर जरूरतमंद स्थानों पर निरन्तर भेजे जा रहे हैं।

युवा संगठन के कोषाध्यक्ष कपिल लढ्डा ने बताया कि जल सेवा टीम में भतमाल पेड़ीवाल, प्रदेश सचिव किशन, शहर सचिव शेखर पेडि़वाल लोहिया, पिंटू राठी, ऐश्वर्या बिन्नानी आदि   सर्किय भागीदारी निभा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular