Bikaner. Abhayindia.com प्रदेश में बिजली संकट पर बवाल मचा है। इस बीच, बीकानेर में भी विरोध तेज हो गया है। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के समर्थकों ने आज बीकानेर-जैसलमेर हाइवे जाम कर दिया। इससे कोलायत से बीकानेर आने-जाने वाले वाहन फंस गए। रोड पर कंटीले तार, टायर आदि डाल दिए गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
चक्काजाम जाम के दौरान रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वाहनों में सवार यात्री रास्ता खोलने की गुहार लगाते रहे लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। कुछ जगह रोड खोदने की भी खबर आई है।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा है कि बिजली की बढ़ती कटौतियों, बेलगाम बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हर वर्ग चाहे किसान हो, व्यापारी हो या आम जनता लाचार हैं। दूसरी तरफ़ बिजली के भारी बिलों के बावजूद भी बिजली कटौतियों में हो रही अनियमित्ताओं से किसान हर तरीक़े से मरने की कगार पर खड़ा हैं। भाटी ने कहा कि ऐसी निकम्मी सरकार को अपना त्याग पत्र दे देना चाहिए।