Tuesday, April 22, 2025
HometrendingBikaner News : सुथार समाज ने छात्रावास के लिए महज दो घंटे...

Bikaner News : सुथार समाज ने छात्रावास के लिए महज दो घंटे में 40 लाख रुपये एकत्र किए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com श्री विश्वकर्मा मंदिर एवं सत्संग भवन संपत्ति प्रन्यास ट्रस्ट बंगलानगर के सचिव भागीरथ मांडण ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले राजस्थान सरकार ने सुथार समाज के छात्रावास और धर्मशाला के लिए जयपुर रोड़ के नजदीक स्वर्ण जयंती योजना मे 3500 वर्गमीटर जमीन 10 प्रतिशत की दर से एलोट की थी। जिसके लिए मीटिंग रखी गई। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीकानेर के कैबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और मंत्री भँवर सिंह भाटी का विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया। इसके अलावा पुखराज पाराशर, जगदीश चंद्र जांगिड़, आईएएस जोगाराम और अन्य सभी समाज बंधु जिन्होंने इस भूमि आंवटन में अपनी भूमिका निभाई उनको भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इससे पहले यूआईटी बीकानेर से लगभग 35 लाख रूपए का डिमाण्ड नोटिस जारी करने के बाद 6 अक्टूबर को बंगला नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में जनसहयोग के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अनेक समाज बंधु इकट्ठा हुए। मात्र 2 घण्टे में भामाशाहों के विशेष सहयोग के और समाज बंधुओ के त्वरित जनसहयोग से लगभग 40 लाख रूपए इकट्ठे किए गए और अगले दिन यूआईटी बीकानेर में ये राशि जमा करवा दी गई।

मुख्य भामाशाह के रूप में कुलरिया परिवार, सीलवा, नोखा के ब्रह्मलीन गौसेवी संतश्री दुलाराम कुलरिया के सुपुत्र भंवर कुलरिया नरसी कुलरिया, पूनम कुलरिया ने नौ लाख रुपये दिए। ब्रह्मलीन गौसेवी संतश्री पदमाराम कुलरिया के सुपुत्र कानाराम कुलरिया, शंकर कुलरिया, धर्म कुलरिया ने नौ लाख रुपये और श्रीसुथार रत्न मगाराम के सुपुत्र अशोक, जय कुलरिया ने नौ लाख रूपए का सहयोग किया। एक लाख इक्यावन हजार रूपए का सहयोग श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स टीम, एक लाख रूपए का सहयोग देने वालों में वीरेंद्र करल पार्षद, विनोद कुलरिया, श्याम सुंदर कुलरिया, बजरंग डोयल, रामेश्वर सुथार और हनुमान लेखराव ने किया।

इसी तरह इक्यावन हजार रूपए का सहयोग बन्नाराम माकड़, श्रीकिशन मांडण, मनीष आसदेव, सुगनाराम कुलरिया ने किया। इक्कीस हजार रूपए का सहयोग चोरुलाल मांडण, सीताराम बरड़वा, प्रभु माकड़, मनोज नागल, छगनलाल धामू, अशोक कुलरिया, भंवर माकड़, लूणाराम बामणिया और शिव नागल ने किया।

मीटिंग के दौरान यह निर्णय भी किया गया कि बहुत जल्द छात्रावास निर्माण और संचालन समिति का गठन किया जाएगा जिसमें बीकानेर शहर के अलावा बीकानेर की प्रत्येक तहसील से प्रतिनिधित्व दिया जाएगा और जनसहयोग की एक बड़ी मुहिम के पश्चात् संभाग स्तरीय छात्रावास का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस मीटिंग के दौरान भामाशाह प्रेरक के रुप में भोमराज सुथार, जेठमल सुथार, द्वारकाप्रसाद सुथार और नंदू आदि ने काम किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular