Thursday, May 15, 2025
HometrendingBikaner News : अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना 18वें दिन...

Bikaner News : अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना 18वें दिन जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में भूखंडों पर अतिक्रमण को लेकर शिकायतें लगातार बढ रही है। इसी बीच, खतूरिया कॉलोनी में रसूखदारों पर एक बेशकीमती भूखंड पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए धरना लगाया जा रहा है। धरनार्थी कांग्रेस नेता शिवदान मेघवाल ने बताया कि 18 दिन से कलक्‍ट्रेट के समक्ष धरना दिया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हे।

कलक्‍ट्रेट के समक्ष गुरुवार को धरने पर मालचन्द कस्वां, अब्दुल रहमान कोहरी, प्रेमरतन जोशी, तरूण स्वामी, संजीदा बानो, पंकज शर्मा, कॉमरेड मोहरसिंह पचार, पुनीत ढाल, हितेश कुमार स्वामी, रामदेव कड़ेला, हेतराम गोदारा, रामलाल मेघवाल, राजकुमार मेघवाल, भँवर लाल मेघवाल, माँगीलाल मेघवाल, रतिराम कूकणा, भगवती प्रसाद गौड़, पूरनसिंह मौर्य, अशोक शर्मा, जे.के. गहलोत, मुरली खटोड़, एडवोकेट भागीरथ मान, टीकूराम चौधरी, भोमराज मेघवाल, गिरधारी मेघवाल, अर्जुनराम चौधरी, सुगनाराम चौधरी, रामप्रकाश घिंटाला, छगन मेघवाल बैठे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular