Friday, April 11, 2025
HometrendingBikaner News : 8 दिसम्‍बर को तय हो जाएगा नहरों में जल...

Bikaner News : 8 दिसम्‍बर को तय हो जाएगा नहरों में जल वितरण की वरीयता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner Abhayindia.com इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में जल वितरण एवं उपयोग के लिए गठित परामर्शदात्री समिति की बैठक दिनांक 08 दिसम्बर को मध्याह्न 12:00 बजे मुख्य अभियंता, जल संसाधन, उत्तर की अध्यक्षता में सिंचाई सभागार हनुमानगढ़ में निर्धारित की गई है। जल संसाधन उत्तर के मुख्य अभियंता अमरचंद मेहरड़ा ने बताया कि इस बैठक में रबी फसल 2023-24 की फसल अवधि में इंदिरा गांधी नहर प्रणाली की नहरों में पानी चलाने के सबंध में पूर्व निर्धारित चकीय कार्यक्रम की समीक्षा की जानी है।

बैठक में भाग लेने के लिए बीकानेर के जनप्रतिनिधियों में बीकानेर ज़िले से खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, ज़िला प्रमुख बीकानेर को भी आमंत्रित किया गया है। मेहरड़ा ने बताया कि जो सदस्य अपरिहार्य कारणो से बैठक में भाग लेने में असमर्थ है, उन्हें ऑनलाईन लिंक पृथक से भिजवा दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular