Monday, April 21, 2025
HometrendingBikaner News : गर्मी के बीच बिजली गुल से परेशान लोग कलक्‍टर...

Bikaner News : गर्मी के बीच बिजली गुल से परेशान लोग कलक्‍टर से मिलेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner Abhayindia.com बीकानेर में अघोषित बिजली कटौती से शहरवासी परेशान है। शनिवार देर रात्रि व रविवार अलसुबह से सुबह और फिर बाद में दोपहर में बिजली कटौती से बुरे हाल हो गए हैं। इस सम्बन्ध में सोमवार को जागरुक नागरिक कलेक्टर से मिलकर समस्या का समाधान के लिए प्रयास करेंगे।

इस सम्बन्ध में धर्मनगर द्वार के अंदर बाबा किशनलाल उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में   बिजली कटौती से शहरवासियों को रही भयंकर परेशानी पर रोष व्यक्त किया गया और निर्णय लिया गया कि कलेक्टर से मिलकर समाधान ढूंढा जाए।

उपाध्याय ने कहा कि उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली कटौती ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली गुल हो जाने के बाद पता नहीं चलता कि बिजली दोबारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए।

उपाध्याय ने कहा कि बिजली कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या ही खराब हो जाती है। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर दिलीप कुमार, अशोक कुमार, देवकिशन, राकेश, अशोक गेदर, रामकुमार, दिलीप कुलरिया ने भी विचार रखे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular