Bikaner. Abhayindia.com रामपुरिया महाविद्यालय तथा दी इन्नेट एम्पावरिंग स्किलस के बीच एक एमओयू हुआ है। रामपुरिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने बताया कि विद्यार्थियों में कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग स्किल को बेहतर बनाने व साथ ही स्टूडेंट में इंडस्ट्री की मांग के अनुसार दक्षता विकसित करने के लिए कंप्यूटर अकाउंटिंग टैक्सेशन रिटर्न फाइलिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कॉमर्स के स्टूडेंट को जॉब दिलाने में यह टैली एसेंशियल सर्टिफिकेट कोर्स बहुत मददगार होगा।
इस अवसर पर डॉ.पंकज जैन, महाविद्यालय के सहायक आचार्य मुकेश जोशी, दी इनेट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सीए मुदित कोठारी, निखिल जोशी, शालू गर्ग और पिंकी व्यास उपस्थित थे। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी टैली अकाउंटिंग स्किल, रिपोर्टिंग इन्फोर्मेशन, जीएसटी एवं टीडीएस तथा इन्वेंटरी मैनेजमेंट का तीन स्तर पर अध्ययन करेंगे।