Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner News : माली सैनी सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 को, संरक्षण मंडल...

Bikaner News : माली सैनी सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 को, संरक्षण मंडल करेगा मार्गदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा आगामी कार्यक्रमों के सम्बन्ध में एक मीटिंग आयोजित की गई। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने महादेव अभिषेक के साथ ही आयोजन की सफलता की मनोकामना की।

अध्यक्ष भाटी ने बताया कि 23 नवम्बर 2023 को माली समाज द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लिए संरक्षक मंडल का गठन किया गया है। यह मंडल मुख्य कार्यकारिणी को निर्देशित करेगी तथा यह सुनिश्चित करेगी की नीतिगत हो। मीटिंग के दौरान प्रत्येक मोहल्ले में कमेटी का गठन कर सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बैठक में गोवर्धनराम सांखला, तुलसीराम पंवार, भंवरलाल सोलंकी, बद्रीप्रसाद गहलोत, जेठमल भाटी, भंवरलाल सांखला, प्रेम गहलोत, हरिश्चंद्र तंवर, हुकमचंद कच्छावा, गौरीशंकर भाटी, राकेश गहलोत, मुरली पंवार, राजकुमार पंवार, सुरेंद्र गहलोत, प्रमोद गहलोत, हनुमान गहलोत, रामलाल पंवार, ओमप्रकाश पंवार, श्याम भाटी, जुगलकिशोर सोलंकी, मूलचंद, मूलचंद पंवार, शशिकांत गहलोत, त्रिलोकचंद पंवार, केवलचंद गहलोत, गणपतलाल सैनी, सूरजरतन तंवर, देवकिशन तंवर, राकेश सांखला, संदीप भाटी, शंकरलाल गहलोत, प्रवीण गहलोत, नरेंद्र सांखला, वासुदेव पंवार, पवन पंवार, मुरली गहलोत, जितेंद्र गहलोत, रवि गहलोत, रवि भाटी, लक्ष्मण सांखला, भंवरलाल सांखला, जेठमल भाटी, नारायण भाटी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular