Thursday, March 13, 2025
HometrendingBikaner News : अंकुर विद्याश्रम में धूमधाम से मनाया स्‍वतंत्रता दिवस, किराडू...

Bikaner News : अंकुर विद्याश्रम में धूमधाम से मनाया स्‍वतंत्रता दिवस, किराडू ने किया ध्वजारोहण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com डागा चौक स्थित अंकुर विद्याश्रम सैकैन्डरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार नगेन्द्र नारायण किराडू थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें देश के वीरों का सम्मान करना चाहिये। देश के प्रति कृतज्ञ रहना चा चाहिये। आज़ादी हमें ऐसे ही नहीं मिली देश के लिए अनेक वीरों मे अपना बलिदान दिया है। अकादमिक शिक्षा के साथ हमारे संस्कारों का भी हमें विकास करना चाहिये। कार्यक्रम में अनेक रंगारंग प्रस्तुतिया की गई, चारों तरफ उत्साह और उमंग का वातावरण था।

Nagendra Narayan Kiradu

शाला सचिव सोमनाथ पुरोहित ने बताया इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पलक हर्ष, तनुष व्याप्त तेजस व्यास, पल्लवी किराडू, हर्षिता खत्री, गर्विता, जागृति व्यास, एकता रंगा, खुशवर्धन, नवरत्न सुधार ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

शाला की अध्यापिका लता वैष्णव ने संविधान उद्देशिका का वाचन समस्त बच्चों से करवाया प्रधानाध्‍यापिका माया पुरोहित ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका निर्मला पारीक ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular