Friday, May 16, 2025
HometrendingBikaner News : चोरी के पानी से उगाई अवैध फसल होगी नष्ट

Bikaner News : चोरी के पानी से उगाई अवैध फसल होगी नष्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com इंदिरा गांधी नहर परियोजना की कानासर वितरिका से बीकानेर शहर के पेयजल के लिए शोभासर जलाशय को पानी उपलब्ध कराया जाता है। पिछले एक माह से कानासर वितरिका से पानी चोरी होने के कारण शोभासर जलाशय में पर्याप्त पानी पहुंच नहीं पा रहा है। इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से चर्चा की और कानासर वितरिका से पानी चोरी कर प्राप्त अवैध फसल को नष्ट करवाए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पानी की चोरी किसी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगीl

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular