Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner News : हिमोफिलिया जागरूकता शिविर आयोजित, अधीक्षक को बताई रोगियों की...

Bikaner News : हिमोफिलिया जागरूकता शिविर आयोजित, अधीक्षक को बताई रोगियों की समस्‍याएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चैप्टर की ओर से रविवार को हिमोफिलिया जागरूकता शिविर का आयोजन पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर सेंटर में आयोजित किया गया। हिमोफिलिया जागरूकता शिविर कि अध्यक्षता पी.बी.एम अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार सैनी द्वारा कि गई। शिविर मे हिमोफिलिया जागरूकता के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस शिविर में बीकानेर संभाग के 90 से ज्यादा हिमोफिलिक रोगियों ने हिस्सा लिया गया। रवि व्यास ने हिमोफिलिया उपचार से संबंधित समस्याओं के बारे में सभी को अवगत करवाया। व्यास ने बताया कि हिमोफिलिया रोगियों को फेक्टर का इन्जेक्शन लगवाने के लिए लम्बी-चौड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और फेक्टर लगवाने के लिए 24 घंटे के लिए भर्ती होना पड़ता है जबकि महज़ एक से दो घंटे रखना चाहिए एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। इस पर अधीक्षक ने जल्द ही समस्‍याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि शिविर मे हिमोफिलिया रोगियों के सहयोगी नर्सिग कर्मचारियों और अन्य सभी 46 से अधिक कर्मचारियों का सम्मान हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चैप्टर के व्दारा किया गया। यूथ अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शिविर मे अनुभवी डॉक्टर के व्दारा हिमोफिलिया के बारे मे उपचार संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

सुनिल शर्मा ने बताया शिविर मे हिमोफिलिक साथियों को आवश्‍यक सामग्री वितरण की गई। सचिव शिव उपाध्याय ने बताया कि मंच संचालन प्रसिद्ध हास्‍य साहित्यकार बाबूलाल छंगाणी व्दारा किया गया। शिविर में दिव्यांशु शैन, मो. अजीज, रामेश्वर सियाग, बालमुकुंद अन्य सोसायटी सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने मे सहयोग किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular