Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner News : डॉ. सोनाली धवन सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की अधीक्षक नियुक्त,...

Bikaner News : डॉ. सोनाली धवन सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की अधीक्षक नियुक्त, कार्यभार संभाला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner/ Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के निश्चेतन विभाग की वरिष्ठ आचार्य डॉ. सोनाली धवन को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इस आशय के आदेश राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा ग्रुप वन विभाग के संयुक्त शासन सचिव इकबाल खान ने सोमवार को जारी किए। आदेश की अनुपालना में सोमवार को डॉ. सोनाली धवन ने एसएसबी अधीक्षक का कार्यभार प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के समक्ष ग्रहण कर लिया है।

डॉक्टर सोनाली धवन को लंबे समय से चिकित्सा, शैक्षणिक कार्यों के अनुभव के अतिरिक्त विभागाध्यक्ष निश्चेतन विभाग के रूप में प्रशासनिक कार्यों का अनुभव भी रहा है। उल्लेखनीय है की डॉक्टर धवन ने कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं आम जन को प्रदान की थी, इस हेतु जिला प्रशासन से सम्मानित की जा चुकी हैं.

डॉक्टर सोनाली धवन के कार्यग्रहण के दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर नवरंगलाल महावर, पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी, डॉक्टर संजीव बुरी, वित्तीय सलाकार मीना सोनगरा, डॉक्टर गरिमा, डॉक्टर प्रमिला खत्री, डॉक्टर युनुस, डॉक्टर जितेंद्र आचार्य , कृति सोनी, बजरंग सोनी, कौशल, रवि बजाज, विनय थानवी आदि ने डॉक्टर सोनाली धवन के कार्यग्रहण के दौरान उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular