







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में मिठाई और भुजिया की गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध सागरमल भुजियावाला की ओर से इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाने के लिए छप्पन भोग की विशेष थाली उपलब्ध कराई जा रही है। यह विशेष थाली दम्माणी चौक और जस्सूसर गेट के बाहर स्थित प्रतिष्ठानों में उपलब्ध हैं। इस आकर्षक छप्पन भोग थाली को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह बना हुआ है।
प्रतिष्ठान के संचालक संजय पुरोहित ने बताया कि इस विशेष थाली में छप्पन तरह के अलग-अलग व्यंजन शामिल किए गए हैं। थाली को आकर्षक गिफ्ट पैक में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है। उपभोक्ताआ क लिए उपलब्ध है।



