








Bikaner Abhayindia.com बीकानेर के नगर विकास न्यास (यूआईटी) सहित अन्य जगह सेवाएं देने के बाद सेवा से रिटायर्ड एक्सईएन प्रेम स्वरूप वशिष्ठ को सात साल चार माह बाद भी परिलाभ का भुगतान नहीं हो रहा। जबकि उच्च न्यायालय जोधपुर ने एक आदेश में 90 दिन के भीतर एक्सईएन को भुगतान के आदेश दिए थे। इसके बावजूद आदेश की पालना नहीं हो रही।
रिटायर्ड एक्सईएन प्रेम स्वरूप वशिष्ठ ने बताया कि मैं व्यक्तिगत व पत्राचार द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुका हूं इसके बावजूद मेरी सुनवाई नहीं हो रही। मुझे अधिशासी अभियंता पद बीकानेर से सेवानिवृत्त हुए लेकिन 7 वर्ष 4 माह हो गये लेकिन मुझे आज तक दो छोटे-छोटे भुगतान के अलावा कोई भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा भी 1 फरवरी 2023 को कठोरतम आदेश दिये गये हैं कि इनके सभी भुगतान 90 दिन के अंदर-अंदर कर दिये जाएं। उक्त आदेश की भी पालना नहीं हो रही। इस कारण मुझे लगभग 18 से 20 हजार रुपए पेंशन भी कम मिल रही है व लगभग 15 से 20 लाख रुपए का भुगतान बकाया है। संबंधित विभाग हाईकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना कर रहा है।





