Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर की बेटियों को आगामी 24 सितंबर की सुबह उनकी उपलब्धियों के लिए अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। बीकानेर की पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक की ओर से डॉटर्स डे के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
डॉ पुष्पा ने बताया कि इस दिन डॉटर्स ऑफ द ईयर और डॉटर ऑफ बीकानेर अवॉर्ड से हमारी बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन बेटियों ने 2023 में किसी भी क्षेत्र में स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर कोई उपलब्धि हासिल की है, उन चुनिंदा बेटियों को डॉटर ऑफ द ईयर (2023) अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। वहीं, बीकानेर की जो बेटियां किसी क्षेत्र में सराहनीय व बीकानेर का मान बढ़ाने वाला कार्य कर रही है, उन्हें डॉटर ऑफ बीकानेर अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।
बीकानेर जिले की निवासी हर बेटी इस अवॉर्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयोजकों की टीम ने ऐसी विशेष बेटियों की तलाश शुरू कर दी है। अगर आपकी नज़र में इन अवॉर्ड्स की हकदार कोई बेटी है तो शीघ्र ही इस नंबर (8302258020) पर विस्तृत जानकारी वाट्सएप करें।








