Bikaner. Abhayindia.com स्थानीय लोङा मोडा बगेची योग हॉल में आज बीकानेर की स्कूली छात्र-छात्रा सत्रह और उन्नीस वर्ष से कम आयु वर्ग योग टीमों को उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा ने खेल किट वितरित करते हुए अच्छे प्रदर्शन पर इनाम की भी घोषणा की।
इस अवसर पर योग गुरु भुवनेश पुरोहित, रामेंद्र हर्ष, संतोष नायक, किशन पुरोहित सहित योग से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे। राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में चारो ही वर्ग में ये चयनित खिलाड़ी जैतारण पाली जिले में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर होनहार योग खिलाड़ियों ने भुवनेश पुरोहित के निर्देशन में अद्भुत योग कला का प्रदर्शन करके सभी को अचंभित कर दिया।








