Bikaner. Abhayindia.com आजाद एकेडमी की ओर से आयोजित आजाद टैलेंट हंट प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह स्थानीय सूरदासानी बगेची में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश बोहरा ने की। अकादमी के निदेशक सौरव व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर की 35 विद्यालयों के 2200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
अकादमी के सह निर्देशक सचिन व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता के टॉप 100 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिव शंकर व्यास आजाद ने सफल संचालन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। अंत में पंडित मुरली मनोहर व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे सूर्य प्रकाश व्यास, निराला ऑप्टिकल के एल. एन. व्यास, मनोज रंगा (परीक्षा प्रभारी)] आदेश पारीक भी मौजूद रहे।