







Bikaner. Abhayindia.com विश्वकर्मा कामगार कल्याण बोर्ड योजना के अंतर्गत विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाभार्थी द्वारा क्रय गयी सामग्री के लिए 5 हजार रुपये पुनर्भरण अनुदान के रूप में दिए जाएंगे।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि इच्छुक आवेदक ऑनलाईन आवेदन पत्र एसएसओ में डीटीएनटी बोर्ड पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत व्यवसाय उपयोगी टूल किट, सामग्री जाति समुदाय के परम्परागत व्यवसाय में काम आने वाले उपकरण, मशीनरी या किसी प्रकार का औजार जो इनके व्यवसाय में सहायक हो क्रय किये जा सकते हैं। इसके तहत अधिकतम 5 हजार रुपए की राशि का पुनर्भरण किया जायेगा।
पंवार ने बताया कि उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक ऑनलाईन आवेदन पत्र एसएसओ में केश कला बोर्ड पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत पार्लर के लिए उपयोगी टूल किट एवं सामग्री जो इनके व्यवसाय में सहायक हो क्रय किया जा सकता है। अधिक जानकारी के विभागीय कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
छात्रावास में प्रवेश की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई
बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि कोे बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दिया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की मैरिट ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर जारी की जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में संचालित राजकीय छात्रावास, देशनोक, बीकानेर-प्रथम, नोखा, जसरासर, आर्थिक पिछड़ा वर्ग महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास-बीकानेर, मदर इंडिया छात्रावास-श्रीडूंगरगढ़ में स्थान रिक्त है।



