








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य राजस्व अंबेडकर सेवा एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन यूआईटी के तहसीलदार कालूराम पडिहार के सान्निध्य में हुआ। कार्यकारिणी में प्रभुदयाल कड़ेला अध्यक्ष बनाए गए।
इनके अलावा लूणाराम पडिहार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल नायक को उपाध्यक्ष, सुशीला वाल्मीकि को संगठन मंत्री, सुमन बारुपाल को कोषाध्यक्ष, रामलाल बारुपाल को संयुक्त मंत्री बनाया गया है। कार्यकारिणी गठन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता मनीष मेघवाल ने की।
बैठक में अशोक कुमार मेघवंशी ने कार्यकारिणी गठन के लिए प्रस्ताव रखा। सुरेश कुमार बान्दडा ने अध्यक्ष पद के लिए प्रभुदयाल कडेला का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर सभी ने सहमति जताई। इससे पहले अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर सर्किल पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को जीवन में अपनाने की शपथ ली गई।





