







कोलकाता. बीकानेरAbhayindia.com कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र में बड़तल्ला स्थित भैरुबाड़ी में रविवार को बाबा भैरवनाथ को दूध फीणी और घी का भोग लगाया गया। मुख्य पुजारी मनोहर श्रीमाली के सान्निध्य में महाआरती हुई।
विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, तृणमूल नेता वरुण मल्लिक सहित गणमान्य लोगों ने भागीदारी निभाई। आयोजक श्री भैरव नवयुवक संघ के सदस्य राजकुमार देरासरी (सेरी महाराज ) , जुगल छंगाणी, किशन बिस्सा , महेश देरासरी , मुन्ना देरासरी ,दाऊ किराड़ू आयोजन को लेकर सक्रिय रहे।



