








बीकानेरabhayindia.com अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है हमारी पूजनीय दादीजी जशोदा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मूलचंद अग्रवाल का स्वर्गवास (देवलोग गमन) 14 जुलाई मंगलवार रात को हो गया है। सांवरिया सेठ श्री लक्ष्मीनाथ महाराज और सभी देवी देवता इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इस क्षति को हमारे पूरे परिवार को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इनकी तीये की बैठक दिनाक 16 जुलाई को शाम 6 बजे सुराणा मोहल्ले में स्थित हमारे निवास पर रखी गयी है। नियमित बैठक सुबह 10 से 12 बजे तक रहेगी।
शोकाकुल: श्री भगवान-रेखा देवी, राधेश्याम-गीता देवी, नंद किशोर-सरोज देवी, गणेश दास- सरोज देवी (पुत्र-पुत्रवधु) चंद्रेश-सीमा, पवन-ममता, नीरज-टीना, शंकर-आशा ( पौत्र-पौत्रवधु) श्रीकांत, श्रीराम, दीपक, ज्योति (पौत्र), यशराज, हिरेन, दर्शिता, रूपश्री (पड़पोत्र- पोत्री)
-संबंधित फर्म-
श्री भगवान एसोसिएट, मयूरी मनिहारी महल, मूलचंद नंदकिशोर, मूलचंद गणेश दास
आप अपनी संवेदनाएं मोबाइल पर दे सकते है जो हमे स्वीकृत है
m-94141-37912, 70146-04729





