जयपुर Abhayindia.com शिक्षा और रोजगार बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान उनके समक्ष आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा की न्यायिक जांच कराने एवं भविष्य की परीक्षाओं में साक्षात्कार की अनिवार्यता खत्म करने की मांग उठाई। समिति से जुड़े भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, बीकानेर के एडवोकेट सुरेंद्रसिंह शेखावत और फतेहपुर के विकास भास्कर ने राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए अवगत कराया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की न्यायिक जांच कराई जाए।
समिति के सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा में सत्ताधारी दल के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षा मंत्री के निजी रिश्तेदारों को परीक्षा में अवांछित लाभ दिलाने के आरोप, साक्षात्कार के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ट्रेप कार्यवाही, आरपीएससी भर्ती से सम्बंधित दलालों के चेट सामने आने एवं मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के कुछ विशेष सीरीज में से चयन का आंकड़ा चौंकाने वाला है, इससे भर्ती परीक्षा के परिणामों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ेे हुए है । राज्य सेवाओं के लिए निष्पक्ष और सर्वश्रेष्ठ चयन का जिम्मा सम्भालने वाले राजस्थान लोकसेवा आयोग की साख पर संकट आना चिंताजनक है। इसलिए आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा की न्यायिक जांच होने से राजनीतिक प्रभाव और भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आ सकेगी ।
समिति ने राज्यपाल को सुझाव पत्र भी सौंपा जिसमें भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के निष्पक्ष और पारदर्शी आयोजन के लिए साक्षात्कार की अनिवार्यता खत्म की जाए, साक्षात्कार प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग करवाकर सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने एवं परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को ठीक करने बाबत सुझाव दिए गए है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कोरोना : बीकानेर में मंगलवार सुबह की रिपोर्ट रही शून्य…
बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना बेदम हो रहा है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार मंगलवार सुबह की रिपोर्ट शून्य रही। लेकिन सावधानी में किसी तरह कोताही नहीं बरते। सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना जरूरी है।
बीकानेर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपी एम्बुलेंस, विधायक गोदारा ने कराई मुहैया…
बीकानेरAbhayindia.com नापासर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने विधायक कोष से स्वीकृत एम्बुलेंस भेंट की। विधायक गोदारा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. डॉनी राठी को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। इस मौके पर विधायक ने चिकित्सक भीमसेन गोदारा, पीसी बेनीवाल, विजेंद्र दान चारण से व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एम्बुलेंस मिलने पर ग्रामीणों ने आभार जताया। इस मौके पर विधायक गोदारा ने कहा कि कस्बे के विकास में कोई कमी नहीं आएगी। नापासर के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला चिकित्सक लगाने की मांग रखी। इस पर विधायक ने पूरा करने क आश्वसन दिया। बाल शिक्षा सदन स्कूल में नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक रखीा गई। विधायक व कार्यकर्ताओं ने दो मिनिट का मौन धारण कर युवा व्यापारी वीरेंद्र पांडिया के प्रति संवेदना जताई। पांडिया की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
बूथवार कार्यकारिणी …
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष् के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विचार-विर्मश किया। मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बूथ वाइज कार्यकारणी को लेकर विधायक को अवगत करवाया इस मौके पर विधायक सुमित गोदारा ने कहा की नापासर भारतीय जनता पार्टी की रीड हैं। यहां पर किसी प्रकार के विकास कार्य की कमी नहीं आएगी। साथ सभी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, जो कार्य मंजूर किए हैं वो सभी कार्य अतिशीघ्र होने वाले हैं।
किया पौधरोपण…
कार्यक्रम के बाद नापासर भाजपा मंडल की पूरी टीम ने विधायक के साथ पाडरिया गौशाला में पौधरोपण किया।