Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर मूल के अजीत दफ्तरी को यूपीएससी परीक्षा में मिली 371वीं रैंकिंग

बीकानेर मूल के अजीत दफ्तरी को यूपीएससी परीक्षा में मिली 371वीं रैंकिंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा-2024 में बीकानेर के मूल निवासी अजीत दफ्तरी ने 371वीं रैंकिंग प्राप्त की है। जयचंद लाल दफ्तरी के पोते और पदम दफ्तरी के भतीजे अजीत दफ्तरी अपनी इस सफलता का श्रेय पूरे परिवार को देते हैं।

उनका कहना है कि उनके दादा जयचंद लाल और पिता पंकज दफ्तरी के संस्कारों की वजह से वह एकाग्रता से पढ़ाई को पूरी कर सके। अजीत दफ्तरी फिलहाल हनुमानगढ़ में रहते हैं और उनके पिता का व्यवसाय भी हनुमानगढ़ में है। अजीत दफ्तरी की इस सफलता पर उनके अंकल पदम दफ्तरी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उनका कहना है कि अजीत हमेशा से ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते रहे हैं। कुशाग्र बुद्धि के अजीत का खेलकूद में भी काफी लगाव है और उन्हें सबसे ज्यादा पुस्तक पढ़ना पसंद है।

यूपीएससी रिजल्‍ट-2024 : बीकानेर के आदित्‍य ने हासिल की 96वीं रैंक

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular