








बीकानेर abhayindia.com जिला प्रशासन महिला अधिकारिता एवं विशाखा – आक्सफेम संस्था द्वारा पंचायत समिति बीकानेर सभागार में निशुःल्क राशन वितरण, ‘‘म्हारे नाम सु म्हारो घर’’ अभियान की नाम पट्टिका वितरण, इन्दिरा महिला शक्ति योजना अन्तर्गत शिक्षासेतु कार्यक्रम के तहत स्टेट ओपन स्कूल में निःशुल्क 10वीं और 12 वीं में पंजीकरण को प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसकी मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर बीकानेर शहर सुनिता चौधरी रही। कार्यक्रम में उपनिदेशक महिला अधिकारिता डाॅ अनुराधा सक्सेना द्वारा किए गए नवाचार ‘‘म्हारे नाम सू म्हारे घर’’ अभियान की जानकारी दी गई एवं बताया गया कि उक्त अभियान से समाज में बालिकाओं को एक नई पहचान मिलेगी जिसके तहत किशोरियों को नाम पट्टिका वितरण की जानी है फिर ‘‘म्हने पढणों है आगे बढणों है’’ के बारे में बताया गया कि इन्दिरा महिला शक्ति योजना अन्तर्गत शिक्षासेतु कार्यक्रम में स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से निःशुल्क 10वीं और 12वीं कक्षा में बालिकाओं को प्रवेश दिलाकर जोड़ा जायेगा।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं के तहत नाम पट्टिका किशोरियों को वितरण की गई और शिक्षा सेतु कार्यक्रम राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सौजन्य से निःशुल्क शिक्षा पंजीकरण कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इससे अधिक से अधिक महिलाऐं, बहने और किशोरियों जो किसी कारण वश शिक्षा से वंचित रह गई उनके लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा मौका है और उन्होंने कहा कि इन दोनों कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और बालिकाओं का समग्र सशक्ति करण होगा।
इस अवसर पर क्राई युनिसेफ के समन्वयक अरूण बीठू ने बताया कि इन्दिरा महिला शक्ति नीधि योजना के तहत शिक्षा सेतु एक ऐसी योजना है जिसमें नियमित स्कूली शिक्षा से वंचित रही बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु एक सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। इन्होंने यह भी बताया कि इसमें न केवल महिला अधिकारिता विभाग की जिम्मेदाराी है अपितु जिला, ब्लाॅक, ग्राम स्तर के समस्त विभागों को इसमें बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए जिससे कोई भी महिला, किशोरी निःशुल्क शिक्षा के अवसर से वंचित न रह पाए। इस योजना का लाभ पाने के लिए 10 वीं कक्षा में प्रवेश हेतु न्युनतम 14 वर्ष एवं 12वी में प्रवेश हेतु न्युनतम आयु 15 वर्ष है अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सैकेण्डरी एज्यूकेशन के कार्यालय में सम्पर्क करें। विभाग की वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/rsos पर मिलेगी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किरण चौधरी, महिला पर्यवेक्षक मंजू चौधरी, माया बिश्नोई, विमला एवं महिला अधिकारिता कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला सप्ताह एवं सुरक्षा केन्द्र समन्वयक मंजू नागल द्वारा किया गया। सभी का आभार विजयलक्ष्मी द्वारा किया गया।





