Friday, April 19, 2024
Hometrendingबाल मन को छू गई मनोविज्ञान आधारित तिवाड़ी की बातें

बाल मन को छू गई मनोविज्ञान आधारित तिवाड़ी की बातें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) श्रीगोपेश्वर विद्यापीठ सैकण्डरी स्कूल के करुणा एवं ईको क्लब के स्काउट गाइड के स्थानीय संघ कार्यालय परिसर में चल रहे 5 दिवसीय गु्रप वार्षिक शिविर प्रकृति प्रबंधन पंचामृतज्ञानोल्लास’ के दूसरे दिन शुक्रवार को केंद्रीय साहित्य अकादमी से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी ने बाल मनोविज्ञान आधारित बच्चों के मन को छूने वाली विभिन्न तरह की बातें विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से करते हुए कहा कि आज की तकनीकी युग में भी पुस्तक से अच्छा मित्र नहीं हो सकता है। 

उन्होंने छोटीछोटी कहानियों के माध्यम से पढ़ाई का महत्व उजागर किया और बताया कि पुस्तकों से दोस्ती रखने वाले दुनिया के सबसे बड़े धनवान होते हैं।  तिवाड़ी ने बच्चों को कहानियां और कविताएँ लिखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि अच्छा लेखक बनने के लिए बहुत अच्छा पाठक बनना होता है। तिवाड़ी ने अनेक लघु उदाहरण प्रस्तुत कर प्रकृति के साथ समन्वय के लिए उसकी सुरक्षा की उपादेयता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यापीठ की साहित्यिक गतिविधियों से प्रसन्न होकर विद्यालय के पुस्तकालय के लिए सौ पुस्तकें भेंट करने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यापीठ द्वारा मालचंद तिवाड़ी का सेवाभिनंदन किया गया। सेवाभिनंदन के अंतर्गत करुणा इंटरनेशनल संस्था के निदेशक सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर सूरजाराम पुरोहित, स्काउट गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के सचिव प्रभुदयाल गहलोत एवं शाला समन्वयक गिरिराज खैरीवाल द्वारा तिवाड़ी को सेवाभिनंदन पत्र, शाल डायरी भेंट किए गए। इस मौके पर सूरजाराम पुरोहित ने अपने संबोधन में विद्यापीठ के प्रकृति प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की। शाला समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने स्वागत भाषण देते हुएज्ञानोल्लासके उद्देश्यों से परिचित करवाया। संचालन कैलाश स्वामी ने किया। 

समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि दूसरे सत्र में नींबू चम्मच दौड़, एक टांग दौड़, जल थल एवं मछली पकड़ खेल खिलवाए गए। नींबू चम्मच दौड़ में विनीता उपाध्याय, मुस्कान जीनगर, पवन सोनी, अभिषेक विश्नोई, कमलेश राजपुरोहित कक्षावार अव्वल रहे। कैलाश स्वामी स्टाफ वर्ग में प्रथम रहे। लंगडी टांग दौड़ में राहुल जोशी, सुमित सोनी, सुनील सारण, शंकर सुथार राम स्वरूप राजपुरोहित ने कक्षावार बाजी मारी। मछली पकड़ खेल में देवयानी सोनी प्रथम रही। जल थल खेल में सुनील सारण प्रियंका राजपुरोहित विजयी रहे। 

शनिवार को तीसरे दिन ज्ञानोल्लास के अंतर्गत प्रथम सत्र में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. देव कृष्ण सारस्वत स्वास्थ्य वार्ता एवं प्रकृति का स्वास्थ्य के साथ संबंध विषय पर जानकारी देंगे। दूसरे सत्र में विभिन्न खेलों के आयोजन होंगे। तीसरे सत्र में आर्ट ऑफ लिविंग की स्टेट टीचर्स कॉऑर्डिनेटर साधना सारस्वत शिक्षकों को संबोधित करेंगी।

कलक्टर की मैराथन मीटिंग, अतिक्रमण, खनन पर सख्त नजर आए

मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, परीक्षा की तैयारी के बताए गुर

राष्ट्रीय विद्यालय टेबल-टेनिस में राजस्थान की बेटियों का धमाकेदार आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular