बीकानेर abhayindia.com नयाशहर थानान्तर्गत नत्थूसर बास में पिछले पखवाड़े विवाहिता और उसकी दो वर्षीय बेटी की हत्या के मामले में नामजद ससुर मुरलीधर पुत्र देवकिशन स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर के इस बहुचर्चित हत्याकांड में नामजद मृतका के पति कमलकांत स्वामी को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था।
जानकारी में रहे कि नत्थूसर बास में रहने वाले मुरलीधर स्वामी के बेटे की बहू प्रेरणा और उसकी दो वर्षीय बेटी की लाशें मकान की ऊपरी मंजिल पर रखी पानी की टंकी में बरामद हुई थी। इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को टंकी से निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया। मां-बेटी की मौत पर महिला के परिजनों ने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर मां-बेटी को मारकर पानी की टंकी में डालने का आरोप लगाया। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाने में पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
मृतका के पिता सूरतगढ़ तहसील के ठुकराना गांव निवासी मोहनलाल स्वामी ने रिपोर्ट में बताया कि बेटी प्रेरणा की शादी 29 जनवरी 2015 को बीकानेर निवासी कमलकांत से हुई थी। शादी के समय ही दहेज में दस लाख रुपये देने की बात को लेकर सुसराल वालों से विवाद हो गया था। रिपोर्ट में बताया कि विवाह के समय पांच लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान दहेज में दिया गया था। शादी के कुछ दिनों बाद ही आरोपी पांच लाख रुपये नकद या नया मकान बनवाकर देने को लेकर प्रेरणा को परेशान करने लगे थे। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपी ससुर मुरलीधर स्वामी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया गया है।
रैंकिंग में फिर चमका बीकानेर जिले के इस थाने का सितारा, देशभर में सबसे टॉप