Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर नगर निगम : कांग्रेस में सूची से पहले ही बगावत, फिरोज...

बीकानेर नगर निगम : कांग्रेस में सूची से पहले ही बगावत, फिरोज भाटी ने निर्दलीय भरा पर्चा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान तेज होने लगा है। कांग्रेस ने हालांकि आधिकारिक तौर पर अपने प्रत्‍याशियों की कोई सूची जारी नहीं की है, लेकिन पार्टी के आला नेताओं के इशारे में नामांकन पत्र दाखिल जरूर हो रहे हैं, इसके साथ ही पार्टी के बागी भी सामने आने लगे हैं।

वार्ड 53 से कांग्रेस प्रत्‍याशी के लिए दावेदारी करने वाले फिरोज भाटी ने टिकट नहीं मिलने पर इसी वार्ड से निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में आज नामांकन दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी वार्ड 53 से शहजाद भुटटो को टिकट देने के पक्ष में है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव सहित कांग्रेस के कई पदों पर पिछले लंबे समय तक रहे युवा कार्यकर्ता फिरोज भाटी ने कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब मेरे जैसे जमीनी बूथ लेवल कार्यकर्ता जो पिछले 15 सालों से पार्टी एक निष्ठावान सिपाही है एवं विपक्ष के कार्यकाल में पार्टी के हर कार्यक्रम में शत-प्रतिशत सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाने में अग्रणी रहा है, फिर भी स्थानीय नेताओं ने आपसी गुटबाज़ी को हवा देते हुए एक बार फिर ऐनवक्त पर मेरा हक़ छीन लिया।

भाटी ने कहा कि पिछले निकाय चुनाव में भी मेरी टिकट लगभग फाइनल थी, लेकिन ऐनवक्त पर मेने पार्टी नेतृत्व के आदेशानुसार टिकट छोड़ कर पार्टी उम्मीदवार का पूर्ण सहयोग कर विजयी बनाने का कार्य किया। पिछली टिकट कटते समय स्थानीय पार्टी नेतृत्व ने हमे अगले 2019 के निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाने का आश्वासन भी दिया। मैंने अब बागी के रूप में अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। इधर, खबर है कि कुछ अन्‍य वार्डों में भी कांग्रेस के कई कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने पर बागी के रूप में नामांकन दाखिल करने का ऐलान कर चुके हैं। वार्ड संख्‍या दो, वार्ड 79 सहित कुछ वार्डों में इसकी सुगबुगाहट तेज भी हो गई है।

बीकानेर नगर निगम : भाजपा ने एक प्रत्‍याशी बदला, देखें अधिकृत प्रत्‍याशियों की सूची….

बीकानेर नगर निगम चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष यशपाल गहलोत का बड़ा बयान….

बीकानेर : कांग्रेस की सूची अटकी, प्रत्‍याशियों को कर दिया इशारा, संभावितों के नाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular