बीकानेर abhayindia.com नगर निगम के करीब तीस वार्डो में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये चुनौति बने बागी उम्मीदवारों को समझाई सके सारे जतन आजमाने के बाद दोनो ही पार्टियों के रणनीतिकारों ने बागियों की लगाम कसने के लिये बड़ी कार्यवाही की तैयारी कर ली है।
कार्यवाही के तहत बागियों की पार्टी सदस्यता निरस्त की जा सकती है, लेकिन पहले चरण में उन्हे नोटिस भेजे जा रहे है। जानकारी के अनुसान इस बार निकाय चुनावों में भाजपा को करीब इक्कीस वार्डो में बागियों की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बीस-बाईस ऐसे वार्ड है जहां बागियों ने पार्टी प्रत्याशियों की हवा बिगाड रखी है। वार्डो में जातिय समीकरणों को बिगाडऩे पर तुले बागी उम्मीदवारों में महिलाएं भी शामिल है। वहीं अनेक वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना दमखम दिखा रहे है।
बीकानेर : आबकारी अफसरों की छूट का बेजा फायदा उठा रहे शराब ठेकेदार
चुनावी विश्लेषकों की मानें तो बागियों से घिरी भारतीय जनता पार्टी के लिए नगर निगम चुनाव परेशानी का सबब बन चुके हैं। हालात यह बन गए हैं कि इन प्रत्याशियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी डर नहीं रहा है। पता चला है कि भाजपा के जिन पूर्व पार्षदों और पदाधिकारियों ने बागी होकर पर्चा भरा है, उन्हें कारण बताओ नोटिस या निष्कासन का डर भी दिखाया जा रहा है, लेकिन वे अड़े हुए हैं। यही वजह है कि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों को कांग्रेस और सनम तो टक्कर दे ही रहे हैं, लेकिन बागियों ने भी संकट बना रखा है।
बीकानेर : गुलाबी सर्दी के साथ ‘खुराक’ की बिक्री तेज
ऐसी स्थिति में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के संभावित दौरे से पहले भाजपा के पदाधिकारी एक बार फिर से मान-मनौव्वल में लग गए हैं। विदित रहे लगभग एक दर्जन प्रत्याशियों ने भाजपा के टिकट वितरण से खफा होकर निर्दलीय पर्चा भरा था, इनमें से चार-पांच लोगों ने ही नाम वापस लिया है। जो अभी भी खम ठोककर खड़े हैं।
बीकानेर : हत्या के मुलजिम को जेल भेजा
प्रत्याशियों को दिखा रहे आईना
वोट मांगने जा रहे प्रत्याशियों को मतदाता जगह-जगह गंदगी के ढेर और आवारा मवेशियों को लेकर सवाल कर रहे हैं। मतदाता पहले प्रत्याशियों को गंदगी दिखाता है, वार्ड नंबर चौंतीस में मुख्य मार्ग की सड़की ही गायब हो चुकी है जबकि स्थानीय पार्षद वार्ड में विकास की गंगा बहाने का दावा कर रही है। इसके अलावा जगह-जगह गंदगी फैली नजर आई। सकरी गलियों में गंदगी के ढेरों के बीच बदबू से लोगों का बुरा हाल है।
जयपुर-बीकानेर फ्लाइट बंद होने से इनको हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी
इसे लेकर स्थानीय लोग वार्ड पार्षद बिलकिस बानों और इस बार चुनावों में भाजपा प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान में उतरे मोह ाद ताहिर को खूब कोस रहे है लोगों का कहना था कि सभी प्रत्याशी प्रचार के लिए आते हैं गंदगी में होकर ही गुजरते हैं तो वार्ड को साफ-सुथरा बनाने की बात कहते हैं, लेकिन इस बार हम किसी बहकावे में नहीं आने वाले। इस बार उसे ही चुनेंगे जो हमारी समस्याओं का समाधान कर सके।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…