बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह सात बजे से मतदान का दौर शुरू हो चुका है। सुबह दस बजे तक 17 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
इधर, केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्नी पाना देवी के साथ सुबह वार्ड पांच के एक बूथ में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं को स्थानीय सरकार बनाने में भी उत्साह से मतदान करना चाहिए।
आपको बता दें कि प्रदेश में आज 49 नगर पालिकाओं के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिका के लिए भी मतदान किया जा रहा है। इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर व उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को कराया जाएगा।