बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की सोशल मीडिया मॉडल इशप्रीत कौर के मर्डर के आरोप में एक युवक पर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, खतूरिया कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह सिख ने मुक्ताप्रसाद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चौतीना कुआं निवासी जयराज तंवर काफी समय से मेरी बेटी इशप्रीत पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। इशप्रीत ने शादी से इंकार कर दिया तो जयराज उसे अपने घर ले गया और कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी व उसकी बॉडी को फंदे पर लटका दिया। कमरे में एक पिस्तौल भी पडी थी।
आपको बता दें कि इशप्रीत एक मॉडल थी। उसके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलाअर्स भी थे। इशप्रीत की जयराज के साथ अच्छी दोस्ती भी थी। पुलिस के अनुसार, इशप्रीत 24 जुलाई से अपने घर से लापता थी। युवती के घर वाले युवती की तलाश करते हुए शुक्रवार की रात जयराज तंवर के मकान पर पहुंचे थे अंदर जाकर देखा तो वह फंदे पर लटकी मिली।