








बीकानेरAbhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में शनिवार को नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान नापासर से नोरंगदेसर 3 किमी सड़क का लोकार्पण किया गया। विधायक गोदारा ने बताया की नापासर से नौरंगदेसर तक तीन किमी सड़क का 81 लाख रुपए की लागत से निर्माण हुआ है। कृषि उपज मंडी समिति बीकानेर की ओर से निर्माण कराया गया है।
यह सड़क बनने से ग्रामीणों का सीधा जुड़ाव डूंगरगढ़, नोखा से होगा जिससे आवागमन में सुविधा मिलेगी ।विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में विधायक निधि कोष से स्टेडियम में बन रहे भ्रमण पथ का भी निरीक्षण किया। स्टेडियम में एक ट्यूबवेल भी स्वीकृत है इसका कार्य शीघ्र करवाया जाएगा ।विधायक सुमित गोदारा ने कहा की राजीव गांधी स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम व पेड़ पौधे लगाकर इसका पूरा जीर्णोद्वार करवाया जाएगा । कार्यक्रम में नापासर मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया, बीकानेर पंचायत समिति उप प्रधान राजकुमार कस्वां, पंचायत समिति सदस्य किशन दैया महिला मोर्चा अध्यक्ष खुशबू रतावा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदराम तावणिया, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कस्वा, मंडल महामंत्री राजाराम ओझा, बाबूलाल भार्गव, बजरंग झंवर, चम्पालाल पारीक बूथ अध्यक्ष सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
सींथल में रोडवेज बस शुरू…
सींथल में विधायक सुमित गोदारा ने रोडवेज बस का संचालन शुरू करवाया। बीते लंबे समय रोडवेज का आवागमन बंद था, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था।





