बीकानेरAbhayindia.com काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहे। जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलक्टर ने चार छात्राओं रक्षा सारस्वत, शाखा पारीक, पिंका एवं संतोष को स्कूटी की चाबी भेंट की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे छात्राएं प्रोत्साहित होंगी और इन्हें आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 68 मेधावी छातत्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में चार बालिकाओं को सांकेतिक रूप से स्कूटी वितरण की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष, महारानी सुदर्शन कॉलेज प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा, डॉ. हेमेंद्र अरोड़ा तथा डॉ.श्रीकांत व्यास मौजूद रहे।
रक्षा ने सीए से कहा, कॉलेज आना-जाना होगा आसान…
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूटी वितरण के दौरान विभिन्न जिलों की छात्राओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एमएस कॉलेज की छात्रा रक्षा सारस्वत से भी बात की। मुख्यमंत्री गहलोत ने रक्षा से पूछा, स्कूटी पाकर कैसा लगा? योजना कैसी है और वह स्कूटी का क्या उपयोग करेगी? रक्षा ने सरकार की इस योजना को बेहद उपयोगी बताया एवं कहा कि इससे उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज आने-जाने में आसानी होगी। इस योजना से बालिका शिक्षा को संबल मिला है। रक्षा ने कहा, कई बार संसाधनों के अभाव में छात्राओं को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोडऩी पड़ती है, लेकिन राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं बालिकाओं को आगे बढऩे में मददगार साबित होंगी। रक्षा ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का हृदय से आभार व्यक्त किया।