Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर : रेलवे अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं का होगा विस्तार, बोले जीएम...

बीकानेर : रेलवे अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं का होगा विस्तार, बोले जीएम आनंद प्रकाश, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा।

Preview YouTube video बीकानेर के रेलवे अस्पताल में होगा चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, जीएम ने किया निरीक्षण

गुरुवार को बीकानेर आए उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शाम को मंडल रेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ने अभय इंडिया को बताया कि स्टाफ वेलफेयर एक सबसे अहम मसला है। इसमें चिकित्सा सुविधा का विशेष महत्व है। बीकानेर में लालगढ़ स्थित मंडल अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाओं में पहले से सुधार हुआ है। आगे जो भी यहां पर डिमांड है, उस लिहाज से सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।

हुआ है विस्तार…

जीएम ने कहा कि बीते दौर में जब वे यहां आए थे, उसकी जायजा लेने आए है, अभी परिवर्तन है, चिकित्सा सुविधा में काफी इजाफा हुआ है। महिलाओंं के लिए चिकित्साएं बढ़ी है, अब यहां पर प्रसव भी कराया जा रहा है।

अस्पताल का जायजा…

लालगढ़ स्थित मंडल रेल अस्पताल में शाम करीब पौने पांच बजे जीएम पहुंचे तो अस्पताल प्रभारी डॉ.रमेश मांझी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने अस्पताल के मेडिसिन विभाग, दंत रोग, आपतकालीन कक्ष सहित विभिन्न विभागों सहित अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान मंडल प्रबंधक राजीव सक्सेना, अपर मंडल प्रबंधक एनके शर्मा, अभियांत्रिकी के सुभाष चंद्रा, रेलवे वर्कशॉप प्रभारी आरएल गज्जा, इंजीनियरिंग के एमएम उपाध्याय सहित रेलवे के अधिकारी शामिल थे।

रेल कार्मिकों ने रखी बात…

बीकानेर पहुंचने पर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान कॉम ब्रजेश ओझा कार्यवाहक मंडल सचिव के नेतृत्व में गुलदस्ता एवं शॉल के साथ साफा पहना कर अभिनदंन किया गया। कर्मचारियों की लंबित मांगो के बारे में बात की । इस मौके पर विजय श्रीमाली, मोहम्मद सलीम कुुरैशी सहायक मंडल सचिव, मनोज बिस्सा, गणेश वशिष्ठ, शाखा सचिव लालचंद , दिनेश सिंह,मुश्ताक अली अध्यक्ष पवन कुमार बीकानेरी, आशु सिंह सोलंकी, अमरनाथ, सुधांशू तिवारी, संजय कुमार, सोनू, नंदलाल सारण, दीनदयाल आदि यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे।

विश्राम गृह का किया उद्घाटन…

महाप्रबंधक ने इससे पूर्व सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। स्टेशन के रनिंग रूम, लॉबी, रेलवे स्टाफ व यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार जीएम ने रेल फाटकों, रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व आमजन से मुलाकात कर मांगों व समस्याएं जानी। इस अवसर पर उन्होंने नए अधिकारी विश्राम गृह का उद्घाटन भी किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव सहित मुख्यालय के प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष व मंडल के शाखा अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular