








बीकानेरAbhayindia.com जिले में शनिवार को दो मंत्री आएंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई), चिकित्सा शिक्षा और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा सुबह 8 बजे राजकीय वाहन से जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 11:30 बजे गुसांईसर बड़ा, श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा यहां प्रभा ओझा मेमोरियल हॉस्पिटल के भूमि पूजन समारोह में भाग लेंगे एवं दोपहर 1 बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
डॉ.कल्ला आएंगे…

ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला शुक्रवार को रात्रि 9:45 बजे जयपुर से प्रस्थान कर शनिवार सुबह ट्रेन से 4:20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ. कल्ला 14 से 16 अगस्त तक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा 16 अगस्त को रात्रि 11:30 बजे रेल मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कोरोना : बीकानेर में शुक्रवार को रही राहत…
बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना बेदम हो रहा है। सीएमचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार शुक्रवार को 1388 सेम्पल हुए, इसमें रिपोर्ट शून्य रही। लेकिन वर्तमान में एक्टिव केस 6 है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।
13 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 1388
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 6
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 4
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-00





