








बीकानेर abhayindia.com शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिये ताकत झोंक चुकी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमित इलाकों में लोगों की तीन-तीन बार स्क्रिनिंग करने में जुटी है और संदिग्धों को तुंरत आइसोलेशन वार्ड भिजवा रही है।
जानकारी में मुताबिक संक्रमित इलाकों में कोई भी शख्स स्क्रिनिंग से छूट ना जाये इसके लिये एक एक घर में तीन-तीन बार स्क्रिनिंग की जा रही है। इसके लिये चिकित्सा विभाग ने संक्रमित इलाकों में नौ-नौ टीमें अलग से उतारी गई हैं, जो प्रभावित वार्डों के एक किलोमीटर के दायरे में लोगों तक पहुंच रही है। संक्रमण से बचाव के लिये दोनों इलाकों में हर घर के हर शख्स के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
Corona Case In Bikaner : आज अच्छी खबर से शुरुआत, 14 की रिपोर्ट आई नेगेटिव…
हालातों का जायजा लेने के लिये यह पहले से तैनात डब्लूएचओं के प्रतिनिधी भी लगातार संक्रमित इलाकों का दौरा कर रहे है। यह भी खबर है कि सर्वे और स्क्रिनिंग के शुरूआती दौर में तो संक्रमित इलाकों के लोग स्वास्थ्य परीक्षण करने से कतरा रहे थे, लेकिन अब खुद ब खुद जांच करवा रहे है, इसके लिये इलाकों में मौजिज लोग सहयोग भी कर रहे है। इन इलाकों में चल रहे सर्वे और स्क्रिनिंग में पहली प्राथमिकता में कोरोना संदिग्धों को चिन्हित करना, दूसरा साठ साल या उससे ऊपर के लोगों खासकर बीपी और शुगर के नियमित मरीजों का परीक्षण भी इस दौरान होगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, प्रदेश के किसी भी जिले में रह रहे पाक विस्थापित परिवारों को …..





