बीकानेर abhayindia.com नगर निगम में महापौर पद को लेकर चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेसी खेमे से जुड़े रणनीतिकार सोमवार सुबह यहां शहर में बीजेपी पार्षदों के परिजनों और नजदीकी लोगों से मेल-मुलाकात करते देखे जाने की खबर के बाद बीजेपी हाईअलर्ट मोड पर आ गई। यह भी पुख्ता खबर है कि अपनी पार्षद लॉबी में कांग्रेसी सेंधमारी की आंशका से घबराई बीजेपी ने व्हीप जारी किया है।
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री अजुर्नराम मेघवाल समेत बीजेपी के तमाम रणनीतिकारों ने दो दिनों से सिरसा में पार्टी पार्षदों की बाड़ाबंदी स्थल पर ही डेरा डाल रखा है। इधर भीतरघात से आंशकित कांग्रेसी रणनीतिकारों ने भी सतर्कता बढा दी है। जानकारी में रहे बीकानेर मेयर पद का चुनावा मंगलवार सुबह नगर निगम मुख्यालय में होना है। कांग्रेस व भाजपा रणनीतिकार मंगलवार सुबह बाड़ाबंदी से अपने-अपने पार्षदों को वापस लाकर वोट डलवाने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। फिलहाल ही दोनों प्रमुख पार्टियों एवं उनको समर्थन दे रहे निर्दलीय पार्षद अलग-अलग बाड़ाबंदी में हैं। निकाय प्रमुख के मतदान में अब केवल एक दिन का समय बचा है। दोनों ही पार्टियों के रणनीतिकार इस एक दिन के बीतने का इंतजार कर रहे हैं। इस एक दिन में दूसरे खेमे से पार्षदों को अपने खेमे में लाने के प्रयास दोनों ही दलों ने तेज कर दिए हैं।
राजस्थान : यहां 8 निर्दलीय पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ, सचिन पायलट ने दिलाई ….
कांग्रेस ने अपने खेमे के पार्षदों को कड़ी निगरानी में मथुरा का भ्रमण करवा रही है, वहीं भाजपा खेमे के पार्षद फिलहाल सिरसा के रिसोर्ट में मौजूद है। पार्षदों को मतदान के समय लाते समय प्रतिद्वंदी किसी प्रकार की सेंध नहीं लगा सके, इसलिये सुरक्षा के विशेष बंदोबश्त किये जा रहे है। मतदान के दिन पार्षदों के मतदान स्थल तक पुलिस पहरे में आने की उम्मीद है। वैसे तो मतदान के लिए आने वाले पार्षदों की सुरक्षा को पुलिस तैनात की जाती है।
वहीं राजनीतिक पार्टियां भी अपने पार्षदों को सुरक्षित मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए पुलिस पहरे की मांग कर सकती है। प्रदेश में सरकार होने से कांग्रेस को अपने पार्षदोंं की सुरक्षा को लेकर चिंता ज्यादा नहीं है, लेकिन भाजपा खेमा अपने पार्षदों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इधर प्रशासन और पुलिस ने नगर निगम परिसर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबश्त कर लिये है। सोमवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम और जिला पुलिस अधीक्षक नगर निगम मेें चुनावी बंदोबश्तों का जायजा लेने पहुंचे।